उत्तराखंड
दुर्घटना
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग मुख्यालय से 2 किमी आगे गौचर की ओर एक दुपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिस में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना कल देर रात की बताई जा रही है। स्थानीय व्यक्ति द्वारा आज सुबह सड़क से कुछ दूर नदी किनारे एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त स्थिति में देखी गई जिसके बाद रुद्रप्रयाग कोतवाली को सूचना दी गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ मौके पर पहुंचकर खोज बचाव कार्य आरंभ कर दिया। सब इंस्पेक्टर मंसूर अली ने बताया कि बाइक दुर्घटना में मृत लोगों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है रेक्सों के बाद ही दोनों मृतकों की पहचान हो पाएगी।
मंसूर अली, सब इंस्पेक्टर