पुलिस के डंडे से ड्राइवर घायल।
बैरियर तोड़कर भाग रहा था ट्रक चालक।
रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती है चालक।
रुड़की से नसीम मालिक की रिपोर्ट
रुड़की से हरिद्वार की तरफ जा रहे ट्रक का चालक को बैरियर तोड़कर का भागना महंगा पड़ गया। पुलिस के रोकने के बावजूद भागने के दौरान चालक पुलिस के डंडे से घायल हो गया। लोक सभा चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस के चेकिंग अभियान से भागते हुए ट्रक चालक ने जब पुलिस बैरियर को भी तोड़कर भागने की कोशिश की तो पुलिस के जवान ने डंडा दिखाकर रोकने का प्रयास किया इस दौरान ट्रक का सीसा टूट गया और चालक लहू लुहान हो गया। ट्रक को कब्जे में लेकर जांच की जा रहीं है और चालक का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रुड़की शहर भर में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। चैकिंग के दौरान आज रुड़की से हरिद्वार की ओर जा रहे एक ट्रक को जैसे ही ट्रैफिक पुलिसकर्मि ने रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा, और एक पुलिस बैरिगेट भी तोड़ दिया, जैसे ही पुलिसकर्मी ने ट्रक रोकने के लिए लाठी उठाई तो वह ट्रक के शीशे को लगती हुई, ट्रक ड्राइवर को लग गयी, जिससे ट्रक ड्राइवर लहूलुहान हो गया, पुलिस ने घायल ड्राइवर को रुड़की के सिविल अस्पताल पहुँचाया, और ट्रक को कब्जे में ले लिया। एसपी देहात रुड़की ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर मुख्य चौराहों पर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाहनों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब के साथ साथ चुनाव प्रभावित सामग्री को जब्त किया जा रहा है।
उन्होंने बताया आज सुबह चैकिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी द्वारा एक ट्रक को रोका गया था, लेकिन वह नही रुका, पुलिस कर्मी ने काफी दूर जाकर ट्रक को पकड़ लिया, जैसे ही पुलिसकर्मी द्वारा ट्रक को रोकने के प्रयास किया जा रहा था तभी पुलिसकर्मी का डंडा ट्रक के शीशे पर लग गया जिससे वाहन का शीशा टूटते हुए ड्राइवर को लग गया, जिसमे ड्राइवर घायल हो गया, घायल ड्राइवर को रुड़की के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है, साथ ही ट्रक के कागजो की जांच की जा रही है।