पोस्ट ऑफिस की फाइव स्टार विलेज की योजना – हर जिले से 50 गावों का चयन

Share Now

संचार एवं मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भारत सरकार संजय धोत्रे इन दिनों उत्तराखंड प्रवास पर हैं | विभाग से संबंधित कई विभागों की समीक्षा बैठकों में भी शिरकत कर रहे हैं इसी कड़ी में आज उत्तराखंड डाक परिमंडल के समीक्षा बैठक में भाग लेते हुए उन्होंने बताया कि

उत्तराखंड परिमंडल में फाइव स्टार विलेज की योजना शुरू की जा रही है जिसमें सारे जिलों से 50 ऐसे गांव का चयन किया जाएगा जिसमें भारत सरकार द्वारा डाक विभाग से संचालित सभी योजनाओं को उपलब्ध कराया जाएगा पहले 100 खाते खोलने पर गांव को 1 स्टार और उसके बाद 500 खातों तक फाइव स्टार सुविधाए विभाग की तरफ से मुहैया करवाई जाएंगी उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में डाक विभाग की एक ऐसा विभाग है जिसके डाक सेवक की हर घर तक पहुंच है ऐसे में पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को पहुंचा कर लोगों को लाभान्वित किया जाए यह लक्ष्य विभाग अपना रखेगा साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि करोना काल में डाक विभाग ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हर संभव सहायता आमजन तक पहुंचाने मैं अपनी सहभागिता निभाई उत्तराखंड के विकास में विभाग अपनी अहम भूमिका निभाएगा जिसका उदाहरण आज गंगाजल के माध्यम से देखने को मिलता है गौरतलब है कि उत्तराखंड डाक विभाग ने अपनी एक योजना के तहत गंगोत्री के गंगाजल को पूरे देश तक पहुंचाने का काम किया ऐसे में अब उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद काष्ठ कला मेडिसिनल प्लांट और जड़ी बूटियों के क्षेत्र में भी विभाग महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा

संजय धोत्रे। संचार एवं मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री भारत सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!