प्रयागराज 7 अप्रैल l
अंकित तिवाड़ी इलाहाबाद
समाजवादीपार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी के शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में आज प्रत्येक बूथ पर 20 यूथ की तैनाती और मतदान के दिन पूरी मुस्तैदी से अधिक से अधिक मतदान के लिए पूरा जोर लगाने की जिम्मेदारी दी गई है l बैठक की अध्यक्षता श्री पप्पू लाल निषाद एवं संचालन विधान सभा अध्यक्ष श्री रवींद्र यादव एडवोकेट ने किया l
सपा प्रदेश प्रवक्ता श्री के. के. श्रीवास्तव ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर चल रही है l गठबंधन के प्रत्याशी की भारी मतों से जीत सुनिश्चित है ।
महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने कहा कि कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार में जुट जाना चाहिए और गठबंधन की नीतियों को घर घर, जन जन तक पहुंचाने के लिए मेहनत करना होगा ।
बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन, पूर्व सांसद श्री धर्म राज पटेल, प्रभारी गण श्री संदीप यादव, श्री बच्चा सिंह, योगेश यादव, रवींद्र एडवोकेट ,बसपा महासचिव टीटू भैया, मनोज पासी, कमलेश चौधरी, महावीर यादव, रवींद्र यादव, निर्मला यादव, महंत लाल यादव, राजेश शर्मा, ननकऊ यादव, बच्चा पसी, रूप नाथ,एडवोकेट, आर. एन. यादव, रश्मि यादव, दान बहादुर मधुर,मो अस्करी, राहुल यादव,औन जैदी, शान यदुवंशी, बबलू सोनकर, गंगा पसी, मीरा निषाद, कमलेश केसरवानी, निशा यादव, रेहान, जिग्यानसू, दिलीप यादव, आदि नेतागण मौजूद थे l