अंकित तिवारी
मंगलदेई में कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश कलिता के खिलाफ बूथ कैपचरिंग की चुनाव आयोग को शिकायत
वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने दरंग के धूला थाना के अंतर्गत पोलिंग स्टेशन के निज्पी बोरापुरी बूथ कैपचरिंग की शिकायत की है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रत्याशी भुवनेश कलिता, बूथ पर नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं ने बूथ बूथ पर कब्ज़ा करके मनमाने वोट डालने शुरू कर दिए.
वाकया मतदान शुरू होने के करीब 4 घंटे बाद का है. जब वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के पोलिंग एजेंट जितेंद्र सरकार ने बूथ पर नियुक्त निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की कि ग्रेकिटस प्रत्याशी भुवनेश कलिता के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता मतदान केंद्र पर नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और मनमानी ईवीएम मशीनों के बटन दबा रहे हैं. अधिकारी कहा कि मैं विवश हूं. मेरी कोई नहीं सुन रहा है. इसके बाद जितेंद्र सरकार ने सारे घटनाक्रम की अपने मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू कर दी. यह देख कर निर्वाचन अधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जितेंद्र सरकार पर हमला कर दिया, उसको बुरी तरह मारा-पीटा और उसका मोबाइल छीन लिया. फटे कपड़ों में बाहर निकल कर जितेंद्र सरकार ने सुरक्षा कर्मचारियों से गुहार लगाई. लेकिन सुरक्षा कर्मचारियों ने जितेंद्र सरकार के बचाव में कुछ नहीं किया और ना ही मोबाइल फोन वापस दिलाया. जितेंद्र सरकार ने घटना की जानकारी बाहर निकलकर पार्टी की प्रदेश कमेटी को दी. प्रदेश कमेटी ने ऑल इंडिया कमेटी को खबर दी. पार्टी की आल इंडिया कमेटी ने तत्काल भारत चुनाव आयोग, असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह विभाग पुलिस महानिदेशक, दरंग जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को ई-मेल द्वारा शिकायत दर्ज कराई. मौके पर पुलिस अधीक्षक और संबंधित थाने के लोग पहुंचे. उन्होंने पीड़ित से शिकायत ले ली. किंतु शाम तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के प्रदेश अध्यक्ष ललित पेगू ने कहा है कि चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है. यह तो एक घटना है, जो पकड़ी गई है. उन्होंने कहा है कि यह आश्चर्यजनक कि चुनाव आयोग के अधिकारी स्वयं रिश्वत लेकर बूथ कैपचरिंग करवा रहे हैं। पार्टी ने निर्वाचन आयोग से दोबारा चुनाव कराने की मांग की है और अपराधियों को गिरफ्तार करने और जितेंद्र सरकार का मोबाइल और रिकॉर्डेड वीडियो सुरक्षित जितेंद्र सरकार को वापस करने की मांग की है.
