धनौल्टी। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत थत्यूड़ बाजार के पापारा खेल मैदान में लगने वाले सर्कस मेला का थत्यूड़ के व्यापारियों ने किया कड़ा विरोध।
व्यापारियों का कहना है कि वर्तमान समय में कोरना महामारी की बीमारी फिर से बढ़ने लगी है देश के कहीं राज्य में बीमारी की केस बनने लगे हैं। हमारे प्रदेश के मैदानी जिलों में भी कोरना के केस बढ़ने लगे हैं। वहीं दूसरी ओर थत्यूड़ के पापरा खेल मैदान मैं सर्कस जैसा मेला लगाया जा रहा है जिसमें गांव से लोगों का मेले में आने से भीड़ भाड़ बढ़ती जाएगी और सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं होगा और जिससे और बीमारी का खतरा भी बढ़ सकता है।
देवेंद्र बेलवाल , धनोल्टी
दरअसल ग्रामीण इलाको के बाजार में इस तरह के मेले आयोजन होनर के बाद बीफ तादाद में ग्रामीण सामिल होते है जो covid गाइड लाइन के हिसाब से तो खतरनाक तो है ही इससे ज्यादा चिंता व्यापारियों को होने वाले आर्थिक नुकसान की है, मेले में ग्रामीण अपनी हैसियत से अधिक खर्च कसर देते है जिसके बाद एककई महीनों तक बाजार में मंदी छाई रहती है। । मेले में एकत्र पैसा सीधे बाहरी जिलों को चला जाता है और इस कारण इकोनॉमिक चेन भी ब्रेक हो जाती है, पहले से ही 10 महीनों की कोरोना मार से आहत व्यापारी अभी तक उबर नही पाए है किएक और मार सर्कस मेले के रूप में उन्हें दिखाई देने लगी है।
व्यापार मंडल के पूर्व महामंत्री अकबीर पवार,एसपी लेखवार,विजय गौड़,मनवीर परमार,जगत सिंह असवाल,सुरेंद्र रावत,विकास बिष्ट,नरेंद्र रावत,जयदेव नौटियाल,सज्जन सिंह सजवान,शेर बहादुर बडयारी,बिपिन रावत,जगबीर पवार,आशीष असवाल,राकेश सजवाण,सुरेंद्र कोहली, ब्रह्म चंद ने सर्कस मेला लगाए जाने का कड़ा विरोध दर्ज किया।
