रुद्रप्रयाग। हरिद्वार से बागेश्वर जा रहा एक मैक्स वाहन बदरीनाथ हाईवे पर तिलणी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में वाहन में चालक सहित सवार सात लोगों को हल्की चोंटे आईं। घायलों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
सुबह लगभग सवा दस बजे हरिद्वार से बागेश्वर जा रहा मैक्स वाहन तिलणी के समीप अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी किनारे जा गिरा। इतना सही रहा कि वाहन में सवार सभी सात लोगों को मामूली चोट आई। सूचना पर डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार के नेतृत्व में रेस्क्यू दल मौके पर पहुंचा और घायल जीवन थापा, नरेंद्र सिंह, प्रकाशि सिंह, भीम सिंह, कमल सिंह व कृष्णा सिंह, निवासी नेपाल और अनुरोध पुत्र रामगोपाल को सडक में लाकर अस्पताल पहुंचाया गया। डीडीएमओ रजवार ने बताया कि सभी को मामूली चोंटे आईं थी, जिन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वाहन हरिद्वार का था और उसमें सवार छह लोग नेपाल मूल के थे, जो कार्य के लिए बागेश्वर जा रहे थे।