सरकार कुछ भी कर ले – covid को लेकर समाज में जागरूकता नहीं होने पर अनहि तक ली गयी सभी सावधानिया बेकार हो जाती है | अभी भी covid को हलके में लेने वाले कुछ नासमझ लोगो के कारन पुलिस को पहले जैसे लौक डाउन के समय की सख्ती दोहरानी पड़ सकती है | मसूरी में कोरोना पोजिटिव मरीजो के खुलेआम घुमने कि खबर के बाद तो ऐसा ही लगता है |
मसूरी पुलिस द्वारा कोविड के नियमों के साथ कंटेनमेंट जोन में लोगों द्वारा नियमों का पालन न करने वाले 39 लोगों कें खिलाफ 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 188 धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है| वही कई लोगो को चेतावनी देकर छोडा गया है। मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने कहा कि पुलिस द्वारा कोरोना कर्फ्यू का पालन ना करने तथा मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कोरोना संक्रमित कंटेनमेंट जोन में लोगों द्वारा नियमों का पालन ना करने पर कार्यवाही की गई है। उन्होने बताया कि कंटेनमेंट जोन मलिंगार लंढोर मसूरी में कंटेनमेंट के नियमों का पालन न करने व कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले 6 लोगो व मैरिविल स्टेट बार्लोगंज मे कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 लोगो व भट्टा गांव स्थित 2 लोगों और लाइब्रेरी सुमित्रा भवन कंटेनमेंट जोन का उल्लंघन करने पर 6 लोगो के के विरुद्ध 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम व 188 धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होने कहा कि मसूरी में कोविड नियमों के साथ कंटेनमेंट जोन में नियमों का उल्लंघन करते देखे जा रहे है जिसको लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने के लिये सरकार और प्रशासन द्वारा कोविड के नियम बनाये जा रहे है परन्तु देखा जा रहा है कि कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे है जिस पर कार्यवाही की जा रही है।
मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल