जीवन अनमोल है, इसे व्यर्थ न जाने दें, हेलमेट पहनकर चलाएं वाहन: एडीजी बीएस साबत
पत्रकार प्रेस परिषद की ओर से सैकड़ों लोगों को नि:शुल्क बांटे गए हेलमेट
अंकित तिवारी ,प्रयागराज ।
जीवन अनमोल है इसे व्यर्थ न जाने दें और अपने जीवन के बचाएं, जीवन व्यक्ति के लिए सबसे प्रमुख है। जीवित रहने पर वह समाज के साथ ही देश की प्रगति व अपने परिवार के कर्तव्यों का पालन कर सकता है। एक आंकड़े के मुताबिक मात्र सड़क दुर्घटना में ही प्रति वर्ष लाखों लोगों की मौत हो रही है। जीवन को बचाने के लिए एक मुहिम छिड़ी हुई है और जीवन है तो सब कुछ है। जब कभी भी सड़क पर दो पहिया वाहन लेकर निकले तो जरूर हेलमेट का प्रयोग करें।
यह बातें प्रयागराज परिक्षेत्र के एडीजी बीएस साबत ने प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के मेवा लाल बगिया तिराहे के समीप स्थित दशरथ मार्केट में पत्रकार प्रेस परिषद की ओर से आयोजित नि:शुल्क हेलमेट वितरण कार्यक्रम के दौरान एक संगोष्ठी में मौजूद सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए कही। आगे उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन के अलावा चार पहिया वाहन में सफर कर रहे आगे की सीट पर बैठने वाले चालक के साथ ही उक्त सवारी को भी सीट बेल्ट पहनने की नसीहत दी। जिससे दुर्घटना के दौरान ईश्वर के दिए हुए जीवन बच सके। एक आंकड़े के मुताबिक देशभर में लाखों लोगों की मौतें सिर्फ और सिर्फ सड़क दुर्घटनाएं में हो रही हैं, जो यह सोचने वाली बात है। हम सभी को अपने जीवन से प्यार करना चाहिए, जीवन अनमोल है। इतना ही नहीं देश के किसी भी राज्य में हर सभी को दो पहिया वाहन का यदि इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरूर हेलमेट का प्रयोग करें। यदि चार पहिया वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं सीट बेल्ट का प्रयोग करें। सुरक्षा ही हमारे जीवन में सबसे प्रमुख चीज है।
यातायात नियमों का पालन हम सभी देशवासियों को करने की आवश्यकता है। यदि हम यातायात का पालन करेंगे तो आने वाली आगे की पीढ़ियां भो आपको देखकर उसी रास्ते पर चलेगी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एडीजी बीएस साबत का पत्रकार प्रेस परिषद प्रयागराज के जिला अध्यक्ष अनिल मिश्र द्वारा व बुके व शाल भेंट कर उनका सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में मौजूद एसपी यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी और करछना सीओ सच्चिदानंद सिंह को भी बुके व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह समेत नैनी कोतवाली से संबंधित दारोगा व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।