डा0 रघुवीर सिंह रावत प्रमुख सलाहकार मा0 मुख्यमंत्री पांच दिवसीय जनपद भम्रण पर पधार रहे है l वे 18 जून 2021 को प्रातः 08 बजे देहरादून से प्रस्थान कर अपराह्न 02 बजे नौगांव पहुंचेगें l तत्पश्चात वे पुरोला, मोरी आदि स्थानों में जन सामान्य के साथ बैठक करेगें तथा रात्रि विश्राम पुरोला में करेगें l अगले दिन 19 जून प्रमुख सलाहकार मा0 मुख्यमंत्री जी श्री रावत बड़कोट, डुंडा व उत्तरकाशी में जन सामान्य के साथ बैठक करेंगे l तथा रात्रि विश्राम पी.डब्लू.डी.गैस्ट में करेंगे l 20 व 21 जून को श्री रावत भटवाड़ी, हर्षिल में जन सामान्य के साथ बैठक करेंगे l