उत्तरकाशी : पैसे की तंगी नहीं, अमीरी का शौक है नशे की वजह- 19 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

Share Now

उत्तरकाशी |

शिवनगरी उत्तरकाशी को नशा मुक्त करने के अभियान मे जुटी उत्तरकाशी पुलिस को फिर से  एक बड़ी कामयाबी मिली है | कोतवाली पुलिस ने 19 ग्राम स्मैक के साथ दो युवाओ को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार युवको मे से एक पर पहले से ही तीन मुकदमे थाने मे दर्ज है | बीते रोज भी कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ मुख्यालय से लगे गाव के रहने वाले एक युवा को गिरफ्तार किया था |

स्कूल कालेज बंद होने से नशे के सौदागर है परेसान

कोरोना महामारी के बाद बंद स्कूल कॉलेज और बढ़ती पुलिस की सख्ती के बाद स्मैक जैसे नशे के कारोबारियों मे हड़कंप मचा है | बाजार मे स्मैक की खपत बहुत कम हो गयी है,  जिसके बाद नशे के सौदागरो ने नशा बेचने के अपने तौर तरीको मे बदलाव करते हुए नए युवाओ को अपने जाल मे फंसा कर एक बार फिर से अपनी जड़े जमाने का प्रयास सुरू कर दिया है |

नशा मुक्त उत्तरकाशी – पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा का का अभियान

नशे के खिलाफ चल  रहे अभियान मे जुड़े उत्तरकाशी पुलिस कप्तान मणिकान्त मिश्रा के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस अपने नेटवर्क के जरिये नशे के काले कारोबार मे जुड़े लोगो पर कड़ी नजर रखे हुए है | इसी का परिणाम  रहा कि सीमांत जिले मे नशे की बड़ी खेप पहुचाने  वाले  तस्कर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है , जिसके  बाद स्मैक के बाजार की कमर ही टूट गयी |  बड़े तस्करो ने कुछ नए चेहरो को अपने कारोबार के लिए तलास करना सुरू किया,  इसके लिए पूर्व मे स्मैक का स्वाद ले चुके युवाओ की मदद से नए चेहरो के स्मैक का आदी बनाया गया |

खाना – पीना और आराम छोड- अभियान मे जुटी पुलिस टीम

उत्तरकाशी पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान के दौरान उन्होने दो युवाओ को मौके पर 19 ग्राम स्मैक के साथ  गिरफ्तार कर लिया | पुलिस कप्तान मणि कान्त मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार दो लोगो मे से सुमित पुंडीर पहले से स्मैक लेने के जुर्म मे जेल की सजा काट चुका है और इस पर अभी भी तीन मुकदमे पंकीकृत है | जबकि दूसरा सिधार्थ भी इसी के संपर्क मे आने के बाद पहले स्मैक पीने का आदी हुआ और बाद मे अपने खर्चे पूरा करने के लिए बेचने का भी धन्दा सुरू कर दिया |

पूर्व कप्तान सदानंद दाते के बाद – फार्म मे दिखी उत्तरकाशी पुलिस

एक दौर था जब उत्तरकाशी के पुलिस कप्तान सदानंद दाते वन्य जीवो के तस्करो के खिलाफ अभियान चला रहे थे उस वक्त वन्य  जीव तस्करो के खिलाफ कई मामलो मे पकड़ा धकड़ हुई थी लंबे समय  बाद जिले के कप्तान मणिकांत मिश्रा नशे के खिलाफ अभियान छेड़ कर नशे के सौदागरो को जेल भेज भेजना सुरू कर दिया  है,  वही अभिभावकों के साथ मिलकर नशे कि गिरफ्त मे आ चुके युवाओ के लिए नशा  मुक्ति अभियान भी संचालित कर रहे है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!