पित्रों की याद में किया गया वृक्षारोपण ।
मदन पैन्यूली बडकोट
पीएम मोदी के बेटी बचाओ अभियान की तर्ज पर पेड़ लगाओ – पर्यावरण बचाओ अभियान की सुरुवात यमुना घाटी से अनिल रावत ने सुरु कर दी है।अपनी स्वर्गीय माताजी की पुण्य तिथि पर सुरु किये गए पितृ वन का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख नौगांव के द्वारा दीपप्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। अपने पुरखों की याद में सुरु किये गए वन में बृक्षारोपण करते हुए अनिल के परिवार ने भरोसा दिलाया कि घर मे हर छोटे बड़े खुसी के मौके पर उनके द्वारा सामूहिक रूप से बृक्षारोपण किया जाएगा।अनिल की इस अनूठी पहल में उनके परिवार के लोगो के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधियों , सरकारी कर्मचारियों और प्रेस क्लब द्वारा सहयोग और प्रोत्साहन दिया गया।
