मानसून का ज़ोर हल्का पड़ने के बाद अब इंफ्रास्तृक्टर को रेफ़ोर्म करने पर ध्यान देने की जरूरत आन पड़ी है | इसी कड़ी मे उत्तरकाशी डीएम ने चार धाम यात्रा के लिहाज से अति महत्वपूर्ण केदारनाथ बाय पास पर टूट चुके वैली ब्रिज को तेजी से निर्माण करने के निर्देश पीडबल्यूडी को दिये
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को उत्तरकाशी लमगांव- घनसाली- तिलवाड़ा मोटर मार्ग पर साड़ा के पास बनाए जा रहे बैली ब्रिज का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को तेजी के साथ बैली ब्रिज का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में सहूलियत मिल सकें। निरीक्षण के दौरान एसपी श्री मणिकांत मिश्रा,एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी,अधिशासी अभियंता राजेन्द्र सिंह खत्री मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि 18 जुलाई रात्रि को अतिवृष्टि/बादल फटने के कारण साड़ा में मोटर पुल क्षतिग्रस्त हुआ था। साड़ा में लोक निर्माण विभाग द्वारा 24 मीटर स्पान का बैली ब्रिज बनाया जा रहा है। जिसका कार्य गतिमान है।