रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी बने कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष।
जनपद टिहरी गढ़वाल के जाखणीधार विकासखंड के मूल निवासी और वर्तमान में चंबा में निवासरत रिटायर्ड कैप्टन गब्बर सिंह नेगी को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह नेगी जी के द्वारा टिहरी जिले का पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
भारतीय सेना के पूर्व जवान कैप्टन गब्बर सिंह ने के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनने पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि श्री गब्बर सिंह नेगी जी ने देश की लंबी सेवा करते हुए भारतीय सेना में अपने अदम्य साहस का परिचय देकर कैप्टन पद से रिटायर हुए और उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अपनी आस्था ,बिस्वास और विचारधारा का समावेश करते हुए कांग्रेस का दामन थामा है इसीलिए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है ।
उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में टीहरी जनपद के पूर्व सैनिक कांग्रेस पार्टी पर अपनी आस्था और विश्वास रखेंगे और कांग्रेस पार्टी में की रीति और नीति को मजबूत करेंगे।
कैप्टन नेगी के अध्यक्ष बनने पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ,प्रताप नगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व विधायक बलबीर सिंह नेगी, जोत सिंह बिष्ट, कैप्टन निहाल सिंह रावत, पूर्व प्रमुख विजय गुनसोला ,पूर्व प्रमुख जगदंबा प्रसाद रतूड़ी ,पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा ,पूर्व जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट न,रेंद्र चंद रमोला, नरेंद्र राणा ,विजय लक्ष्मी थलवाल, दर्शनी रावत ,देवेंद्र नौटियाल, शक्ति प्रसाद जोशी, उत्तम सिंह नेगी, राजेंद्र प्रसाद डोभाल, मान सिंह रौतेला, सबल सिंह राणा, कपिल जोशी ,हरिओम भट्ट ,डॉक्टर प्रकाश लाल ,आदि ने हर्ष व्यक्त किया ।