उत्तराखंड के पर्यटन के प्रमुख आधार तीर्थ धाम मे आधारभूत सुविधाओ का अकाल देखने को मिल रहा है | धाम मे रखरखाव की उचित व्यवस्था न होने का खामियाजा प्रदेश के पर्यटन से जुड़े लोगो को उठाना पड़ रहा है, वही आम लोगो की धार्मिक आस्था को भी ठेस लगती है
उत्तराखंड के चार प्रमुख धाम मे से एक प्रमुख गंगोत्री धाम मे शुक्रवार से अंधेरा छाया हुआ है | गंगोत्री धाम से तीर्थ पुरोहित सतेन्द्र सेमवाल ने बताया कि केदार गंगा और पटांगना मे उरेड़ा के स्टेशन से बिजली बंद पड़ी हुई है और 90 % सोलर लाइट भी काम नहीं कर रही है |
उन्होने बताया कि तीन वर्ष पूर्व ओएनजीसी ने सीएसआर फंड से गंगोत्री धाम मे करीब 100 सोलर लाइट लगाई थी, जिनमे से ज़्यादातर की या तो बैटरी गुम हो गयी या समाप्त हो गयी है | उन्होने बताया कि पूर्व मे गढ़वाल आयुक्त द्वारा गंगोत्री बस अड्डे के पास 100 केवी का जनरेटर भी लगाया गया था, लेकिन जब गंगोत्री को उजाले कि जरूरत हुई तो कोई भी व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है और गंगोत्री धाम अंधेरे मे है |