पंजाब कॉंग्रेस का मसला हल होने के साथ ही उत्तराखंड मे कॉंग्रेस पार्टी 5 प्रदेश अध्यक्ष की भारी भरकम टीम के साथ चुनावी मोड मे आ गयी है | पूर्व पीसीसी चीफ़ प्रीतम को 6 महीने के लिए नेता विपक्ष की कुर्सी भेंट करने के बाद हरदा नए अध्यक्ष के साथ उत्तराखंड मे चुनाव संचालन का श्री गणेश करने जा रहे है | ऋषिकेश मे तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर की व्यवस्थाओ के लिए खुद नए पीसीसी चीफ़ गणेश गोड़ियल ऋषिकेश पहुचे |
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ऋषिकेश पहुँच कर लिया कांग्रेस विचार मंथन कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया |
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि ऋषिकेश होटल अमेरिस में उत्तराखण्ड कांग्रेस विचार मंथन तीन दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 3 अगस्त से दिनांक 5 अगस्त तक होना है जिसकी सारी व्यवस्थाओं को परखने के लिये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ऋषिकेश पहुँचे हैं और सभी व्यवस्थाओं को अपडेट करने के लिये उन्होंने स्थानीय कांग्रेस जनों को निर्देशित किया ।
मौक़े पर AICC मीडिया उत्तराखण्ड प्रभारी जरिता लेतफलांग, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, प्रदेश प्रवक्ता राजीव महर्षि, ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी, प्रदेश महासचिव प्रदीप तिवाड़ी, ज़िलाध्यक्ष हिमांशु बिज्लवाण, महानगर का० अध्यक्ष सुधीर राय, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद राकेश मिंया, पूर्व पार्षद मधु मिश्रा, दीपक जाटव, विजय रावल, राजेश चमोली, अमर सिंह मीन, मनोज गुसाँई, दीन दयाल राजभर, गौरव राणा, दीपक भारद्वाज, गौरव झा, एकांत गोयल, जीतेन्द्र पाल पाठी, ऋषभ जैन, राम कुमार भतोलिया,आदि मौजूद थे ।