ऋषिकेश : बिल्ली से दूध की रखवाली? – सड़क धँसने की जांच पर कॉंग्रेस के सवाल

Share Now

ऋषिकेश विधायक और विधान सभा अध्यक्ष द्वारा खराब गुणवत्ता को लेकर संबन्धित विभागीय अधिकारियों को मीडिया के सामने फटकार लगाने को कोरा नाटक करार देते हुए कॉंग्रेस पार्टी ने पूर्व मे दिये ज्ञे उनके बयान पर सवाल उठाए है | विधान सभा अध्यक्ष के घर और ऑफिस को जाने वाली सड़क पर खड़े ट्रक के धंस जाने के बाद उन्होने विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई थी  

सोमवार को अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने अपने कुछ साथियों सहित एम्स बैराज रोड पर हुऐ गढ्ढों पर जाकर क्षेत्रीय विधायक व विभागीय अधिकारियों द्वारा रोड को ठीक करने की जो ख़ानापूर्ति करने का काम किया गया उसका विरोध जताया ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा सरकार व उनके विधायक विकास के नाम पर बंदरबांट करने में लगे हुए है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण  ऋषिकेश की कुछ माह पूर्व करोडों रुपयों की लागत से बनी सड़कों की बदहाली को देख कर लगा सकते है | विशेष रूप से एम्स जाने वाली मुख्य सड़क जिसकी खराब गुणवत्ता को लेकर पूर्व में कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री तक को शिकायत की थी,  परंतु इस शिकायत के जवाब में क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल,  ठेकेदार व अधिकारियों को बचाने के लिए मीडिया के सम्मुख सड़क की गुणवत्ता व उनकी ईमानदारी पर बयान देने का काम कर रहे थें और आज सड़क में ट्रक के  धसने से ये स्पष्ट हो गया है कि कहीं न कहीं इस धांधली में उनकी सनलिप्तता हैं,  इसलिए अपने को बचाने के लिए विधायक ने कल उसी एजेंसी को जिसके द्वारा सड़क निर्माण की गई , उसी एजेंसी को झूठी जाँच का निर्देश दिया जबकि अगर जाँच निष्पक्ष ही करवानी थी तो किसी अन्य एजेंसी से जाँच करवानी चाहिए थी।

कांग्रेस नेता दीपक जाटव ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक को ऋषिकेश से व ऋषिकेश की जनता से जरा भी लगाव नही है,  इसलिए विकास के नाम पर इन साढ़े चौदह सालों में ऋषिकेश को ठगने का काम किया है उनके घर के पास व  उनके कार्यलय जाने वाला मुख्य मार्ग में ही गुणवत्ता  की खामी  पाई जाती हैं | उन्होने  डोईवाला के मतदाताओ  से आग्रह किया  कि अब अपने पूर्व मे लिए गए फ़ेलसे को वापस लेने का काम करे |

इस मौके पर जिला महासचिव युवा कांग्रेस यश अरोड़ा, आदित्य झा, दिलप्रीत सिंह, हिमांशु जाटव, कार्तिक कुशवाहा, हिमांशु कश्यप आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!