२०२२ को लेकर बूथ गठन की प्रकिया लगातार जारी रखते हुए रविवार को ऋषिकेश विधानसभा की हरिपुर कलाँ ग्रामसभा में कॉंग्रेस पार्टी ने मतदाताओ से संवाद किया , जिसके तहत महिलाओं और युवाओं के साथ भी संवाद किया गया और उनसे कई महत्वपूर्ण सुझाव भी लिये गये | पार्टी ने मेरा बूथ सबसे मज़बूत नारे के साथ बूथ के हर कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर कांग्रेस की मज़बूती को लेकर टास्क दिये गये हैं , साथ ही संगठन की ओर से ये भी कहा गया कि जिस भी बूथ में चुनाव के दौरान व पोलिंग में सबसे अच्छी पोलिंग होगी में उनको पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा ।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्ण रूप से तैयार है | बूथ से लेकर अपने जमीनी कार्यकर्ताओं तक हम हर मोर्चे पर चुनावी तैयारियों में जुटे हैं और आने वालों चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिये कांग्रेस के नये कार्यकर्ताओं को बूथों की जानकारी व उन्हें उनके बूथों पर उनकी कार्यशैली को देखते हुए जिम्मेदारी देने तैयार किया जा रहा है | कांग्रेस को मजबूत करने के लिए बूथों को मजबूत करना बेहद जरूरी हैं, इसी लिए हमारा संकल्प है कि युवाओं और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस से जोड़कर उन्हें आने वाले चुनाव में अपने विपक्षी दलों से कैसे लड़ना है, उसके बारे मे पूर्ण रूप से बताया जा रहा है और सुझाव लिए जा रहे है इसी दौरान ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज व अंडर पास बनाये जाने की घोषणा पूरी न होने पर आपत्ति जताते हुए विधानसभा अध्यक्ष की झूठी घोषणा को ग्रामीणों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया गया ।
ज़िला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही ने कहा कि आज युवाओं को राजनीति में आगे आकर कार्य करने की आवश्यकता है और चुनाव के समय हर बूथ पर सबसे अधिक संख्या में युवाओं की भागीदारी रहनी चाहिये ।
पूर्व प्रधान सविता शर्मा ने कहा कि इस बार चुनाव में बड़ी संख्या में हरिपुर के बूथों पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम होगा और लगभग सभी बूथों पर कांग्रेस चुनाव जीत कर आगे बढ़ेगी ।
बैठक में प्रेमलाल शर्मा, शिवम् कुमार, नितेश जमदग्नी, विशाल यादव, समीर खान, हिमांशु नेगी, अनूप सिंह, लक्ष्य , प्रियांशु, कृष्णा देवी, शकुन्तला देवी, सुभाष नेगी, पुरुषोत्तम कोठारी, हिमांशु , आदित्य आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।