बीजेपी से राजनैतिक सीख लेते हुए कॉंग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड मे गंगोत्री से जल कलश यात्रा यात्रा निकाली है| 7 अगस्त को गंगोत्री से निकली यह यात्रा राजीव भवन देहारादून मे 9 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल के हाथो विश्राम लेगी |
दरअसल नेताओ को समझ आने लगा है कि बिना धार्मिक आधार के चुनाव जीतना टेढ़ी खीर है | अब मंदिर निर्माण के बाद राम तो बीजेपी के ब्रांड अम्बेसडर ही हो गए, अब देवस्थानम बोर्ड के बाद नाराज तीर्थ पुरोहितो का समेट कर उनही मे माँ गंगा के दर्शन करते हुए चुनावी वैतरणी पार करने कि योजना पर कॉंग्रेस पार्टी काम कर रही है |दरअसल आम आदमी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हनुमान चालिशा का पाठ और कॉंग्रेस के राहुल गांधी जनेऊ धरण करते देख छोटे स्तर पर भी राजनीति मे नित नए प्रयोग आजमाए जा रहे है |
7 अगस्त 2021 को गंगोत्री से प्रस्थान हुई गंगा जल कलश यात्रा रविवार 8 अगस्त 2021 को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी पहुंची | इस दौरान कांग्रेस जनों द्वारा गंगाजल कलश यात्रा का यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
यात्रा के संयोजक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवी सिंह पवार, कुंवर सिंह पवार, धनपाल सिंह पवार ,बृजमोहन कंडियाल ,राजेश रावत ,वेद प्रकाश सिंह, विजय सिंह रांगड़, का कांग्रेसजनों द्वारा स्वागत किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने गंगाजल कलश यात्रा में सभी यात्रियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मां गंगा से इस प्रदेश की खुशहाली के लिए हम कामना करते है। मां गंगा वर्तमान भाजपा सरकार को सद्बुद्धि दें कि वह राज्य में जनता की हितों की रक्षा करें और जनहित के निर्णय लें ।
उन्होंने जो वादे 2017 में उत्तराखंड की महान जनता के साथ किए थे उसमें 10% भी पूरा नही कर पाए | मां गंगा उन्हे कभी माफ नही करेगी।
भाजपा की केंद्र सरकार ने नमामि गंगे योजना के नाम पर करोड़ों अरबों रुपए ठिकाने लगाएं लेकिन आज भी मां गंगा की स्थिति जस की तस है गंगोत्री से लेकर गंगासागर तक आज भी गंगा में हजारों सीवरेज बह रहे हैं | भाजपा ने नमामि गंगे योजना के माध्यम से सिर्फ ठेकेदारी की है और करोडों रुपये को ठिकाने लगाने का काम किया मां गंगा भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी उन्होंने मां गंगा से प्रार्थना की कि 2022 में इस प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने और उत्तराखंड की महान जनता की सेवा करने का अवसर कांग्रेस को मिले ।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी आउटरीच समिति के सदस्य शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड के देवी देवताओं के साथ साथ यहां की महान जनता के साथ धोखा किया है मां गंगा भाजपा को कभी माफ नहीं करेगी | भाजपा जाति धर्म और मंदिर मस्जिद के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है | भाजपा की राजनीति “फूट डालो राज करो” इन नीति पर आगे बढ़ रही है ।
यात्रा के संयोजक देवी सिंह पवार ने कहा कि श्रावण के पवित्र महीने में हमने मां गंगा से प्रार्थना की है मां गंगा भाजपा ने जनमानस के साथ-साथ यहां के देवी देवताओं और मां गंगा से भी झूठ बोला है और नमामि गंगे योजना के नाम पर करोड़ों रुपए ठिकाने लगाने का काम किया उन्होंने कहा कि 7 अगस्त को गंगोत्री से प्रस्थान करते हुए उत्तरकाशी लमगांव नई टिहरी चंबा नरेंद्र नगर ऋषिकेश होते हुए गंगा जल कलश यात्रा को कल 9 अगस्त को राजीव भवन कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम सिंह जी पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी के हाथों से इस यात्रा का समापन होगा।
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिला अध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व राज्य मंत्री प्रवीण सिंह भंडारी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष ्रीमती दर्शनी रावत ,श्रीमती अनिता रावत, श्रीमती ममता उनियाल, श्रीमती पिंकी रावत, श्रीमती शकुंतला पेटवाल श्रीमती आसी रावत, शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल ,ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद डोभाल, लखबीर सिंह चौहान ,दीपक चमोली, धनीराम नौटियाल, आदि कांग्रेसी उपस्थित थे