उत्तरकाशी : न्याय विभाग भी अलर्ट – कोरोना की तीसरी लहर से पूर्व तैयारियो का लिया जायजा

Share Now

प्रदेश मे कोरोना कोविड 19 की तीसरी संभावित घातक लहर आने से पूर्व तैयारियो का जायजा लेने के लिए न्याय विभाग भी पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा है | उत्तरकाशी विधिक सेवा प्राधिकरण ने जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन के साथ मिलकर अस्पताल मे 10 से 18 वर्ष तक उम्र के बच्चो के लिए की गयी तैयारी का जायजा लिया |

जिला स्तरीय मानीटरिंग कमेटी   द्वारा गुरुवार को जिला चिक्तिसालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुश्री दुर्गा, सचिव जिला स्तरीय मानिटरिंग समिति, श्री तीर्थ पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी एवं  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 के0एस0 चौहान, डा0 हरेन्द्र यादव, आमंत्रित सदस्य आदि उपस्थित रहे।

      इस दौरान समिति द्वारा जिला चिकित्सालय के वेक्सिनेशन सेन्टर, कोविड आई0सी0यू0 एवं विशेष तौर पर बाल रोग विशेषज्ञ अनुभाग के वार्डों का निरीक्षण किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा कोविड-19 की तीसरी लहर के दृष्टिगत विशेषकर बच्चों  के लिये की गयी तैयारियों  के साथ ऑक्सीजन प्लांट, मेडिकल स्टाक एवं वर्तमान में मरीजों को दी जा रही किटों में दवाइयों का भी निरीक्षण किया गया।

        समिति के सदस्यों को मुख्य  चिकित्साधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में चिकित्सालय में 293 जम्बों सलेंण्डर एवं 139 छोटे सेलेण्डर उपलब्ध हैं। जनपद में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए जिला चिकित्सालय के अलावा सीएचसी पीएचसी में सभी आधारभूत सुविधाएं दुरुस्त कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!