स्कूल वैन हादसे में 10 बच्चों की मौत के बाद टिहरी के कंगसाली में नेताओ के ताबड़तोड़ दौरे सुरु हो गए है। शोक संतृप्त परिवारों को सांत्वना देने के साथ वायरल ऑडियो से जुड़े तारो से भी संगीत निकालने का भरपूर प्रयास हो रहा है पर सरकार हैं कि गीत का मुखड़ा ही तैयार नही कर रही है। यदि इसी गति से घायलों को इलाज देने वाले अस्पताल में भी नेताओ का दौरा इसी गति से होता तो उन्हें इलाज में सहूलियत मिलती, सुना है वहाँ भर्ती मरीजों से बाहर से दवाएं मंगाई जा रही है।
गिरीश गैरोला,
प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै ने आज कंकसाली व खरौली गांव का भ्रमण किया जहां कुछ दिन पूर्व स्कूल टैक्सी दुर्घटना में 10 मासूम बच्चों की मौत हो गई थी।
धने ने शोक संतप्त परिवारों का हालचाल जाना और जिन परिवारों में बच्चे अभी घायल हैं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान बच्चों के अभिभावकों के अनुरोध पर धने ने जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की और कहा की स्कूल का रिकॉर्ड प्रवेश पंजिका और उपस्थिति पंजिका को जांच अधिकारी अपने कब्जे में लेकर सील करें ताकि स्कूल प्रबंधन बच्चों के स्कूली अभिलेखों के साथ छेड़छाड़ ना कर सके।
अभिभावकों ने मुख्य रूप से क्षेत्र की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराया।
इस दौरान प्रताप नगर के जेष्ठ प्रमुख प्रदीप रमोला बलवीर नेगी गोविंद बिष्ट मदन चौहान, देवेंद्र दुमोगा, महिपाल सिंह नेगी, भूपेंद्र रावत और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रशांत उनियाल, विजय नेगी आदि लोगों ने गांव में शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया।