इस वर्ष देश की अजादी का जश्न और भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन एक ही दिन 15 अगस्त को मनाया जाएगा। वर्ष भर एक बहिन इस दिन का इंतज़ार करती है। वही टिहरी जिले के धनोल्टी विकासखंड की कृष्णा अपने भाई की तस्वीर लिए यहाँ वहाँ तलास कर रही है। सेना का ये जवान पिछले डेढ़ माह से लापता है ।
धीरज गढ़वाल रायफल में सिलीगुड़ी में तैनात था और 23 जून को 20 दिन की छुट्टी पर घर आया था छुट्टी बीतने के बाद धीरज घर से निकला पर जॉइनिंग स्थल तक नही पंहुचा। सेना के दफ्तर से जब जवान के नही पहुँचने की सूचना मिली तो खोजबीन सुरु हुई पर जवान का आजतक कोई पता नही चला। अब 15 अगस्त को आजादी का जश्न और भाई के हाथ मे राखी बांधने की कृष्णा की ख्वाइस अधूरी रह गयी है।
देवेन्द सिंह
टिहरी जिले के धनौल्टी विकास खण्ड जौनपुर के ग्राम पंचायत धौलागिरी का सेना का जवान डेड माह से लापता है जिसका अभी तक भी कोई सुराग नही लग पाया है लापता जवान धीरज के परिजनों का रो – रो के बुरा हाल है ।
परिजनों का कहना हैं कि सरकार और प्रशासन के द्वारा जवान को ढूंढने में कोई भी सार्थक प्रयास नही किये जा रहे है, ऐसे में जहा एक ओर पूरे देश वासी आजादी के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनायेगा वही सेना के इस जवान धीरज की बहन कृष्णा रक्षा बंधन के लिए अपने भाई का इन्तजार कर रही है ।
क्षेत्रवासीयो मे जवान की तलासी में लेट लतीफी के के लिए भारी आर्कोष हैं