थाना पुलिस की सुस्ती से जंग खा गए आपदा बचाव उपकरण – -मनीषा जोशी, एैडिश्नल एसपी पौड़ी

Share Now

भले ही अपने प्रदेश मे अन्य प्रदेश की तरह तोंद वाले पुलिस जवान कम ही दिखाई देते है इसके बाद भी बिना अभ्यास के उनकी दिनचर्या भी किसी तोंद वाले ढीले ढाले पुलिस कर्मियों के जैसे ही हो रही है | आपदा से निपटने के तमाम उपकरण मौजूद होने के बाद भी बिना अभ्यास के निसप्रयोज्य पड़े हुए है | आलम ये है की थाने की पुलिस आपदा प्रबंधन के लिए सिर्फ sdrf के ही भरोसे बैठे रहती है | अपने निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने थाना पुलिस को जमकर फटकार लगाई |


पौड़ी में पुलिस प्रशासन की सुस्ती मॉक ड्रील को आयोजित करने में इस साल भी नजर आयी है यहां बरसाती दौर निटपने को है लेकिन पुलिस अब महज एक से दो दिनों की ही आपदा राहत एंव बचाव कार्य की मॉक ड्रिल इस पूरे सीजन में अब तक आयेजित कर पाई है जिसका सीधा असर पुलिस के आपदा प्रशिक्षण पर पड रहा है ऐसे में थाने में तैनात पुलिस जवानों को एैडिश्नल एसपी ने जमकर फटकार लगायी है जो बरसात की चुनौतियों से सबक लेने को तैयार ही नहीं है दरअसल एैडिश्नल एसपी पौड़ी थाने का अद्धवार्षिक निरीक्षण करने यहां पहुंची थी जिस पर पुलिस जवानों को जमकर फटकार लगायी गयी एैडिश्नल एसपी मनीषा जोशी ने थाने में तैनात पुलिस जवानों को निर्देश दिये है कि बरसाती दौर निपटने तक मॉक ड्रिल आयोजित करते रहे है जिससे मॉक ड्रिल में पेश आ रही खामियों से सबक भी लिया जा सके एैडिश्नल एसपी ने पुलिस जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी आपदा के घटित होने पर पुलिस जवान एसडीआरएफ के भरोसे ही रहते हैं और एसडीआरएफ को थाने में तैनात पुलिस जवानों का सहयोग उनके आपदा रैस्कयू के लिहाजे से प्रशिक्षित न होने के कारण रैस्कयू का पूरा भार एसडीआरएफ को अपने भरोसे उठाना पडता है जिस कारण भी आपदा रैस्कयू में अधिक समय लग जाता है एैडिश्नल एसपी ने बताया कि आपदा का बेहतर प्रशिक्षण ही पुलिस जवानों का अनुभव बढा सकता है इसलिये पुलिस जवानों को सख्त निर्देश मॉक ड्रिल आयोजित करते रहने के लिये दिये गये हैं साथ ही पुलिस जवान अपनी मर्यादा न भूले इसके लिये आम जनता से उनके सलीके से पेश आने को कहा गया है
बाईट-मनीषा जोशी, एैडिश्नल एसपी पौड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!