उत्तराखंड मे चार धाम यात्रा पर हाइ कोर्ट की रोक हटने के बाद यात्री सुविधा बहाल करने के साथ ही राज्य सरकार ने कोविड वैक्सीनेसन पर ध्यान केद्रित कर दिया है | कोरोना तीसरी लहर से संभावित खतरे से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार होने का दावा कर रहा है |
जनपद में कोविड वैक्सीनेशन महा अभियान का तीसरा चरण गुरुवार 30 सितम्बर 2021 को चलाया जायेगा ।
तीसरे चरण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ0 विपुल कुमार विश्वास द्वारा बताया गया कि जनपद में आतिथि तक 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को कोविड टीके की 98.11प्रतिशत पहली डोज एवं 54 प्रतिशत दूसरी डोज लगायी जा चुकी है। कोविड टीकाकरण के शत्-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कल महा अभियान के तीसरे चरण के लिये 1500 पहली डोज एवं 15000 द्वितीय डोज का लक्ष्य रखा गया है जिस हेतु 100 टीकाकरण सेशन साइट स्थापित की जा रही है । इसके अतिरिक्त 18 मोबाइल टीमों के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 के0एस0 चौहान ने कोविड वैक्सीनेशन से जनपद के छूटे हुए समस्त 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों से अपील की है कि कोविड महामारी से बचाव हेतु कोविड टीके के दोनों डोज अवश्य लगवाएं।
