
नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला के उच्च हिमालई क्षेत्र गुजी दस हजार फिट की ऊंचाई पर जिला अधिकारी द्वारा शिव महोत्सव आयोजित किया गया था बीते 20 / 21 अक्टूबर को रखा गया था ।पर भारी बारिश के साथ आपदाओं से उक्त मेला रुक गया था।
प्रशासन द्वारा नयी तारिख ओर मेले की समापन की घोषणा भी नही हुइ थी । परन्तु आज एक चोंकाने वाला समाचार आया कि गुजी में स्थानीय लामा लोगों की सहमति से झांकी के साथ गांव से मनीला मंच तक बाजे गाजे के साथ पारम्परिक नृत्य करते हुए गुजी के नागरिकों ने महोत्सव का शुभारंभ उपजिलाधिकारी नंदन कुमार से उदाघाटन कर शुभारंभ कर दिया सूत्रीय खबर से पता चला की समय 11 :30 बजे शुभारंभ ओर , 1:10 मिनट में पुजा अर्चना की गयी अधिकारीक रूप से अभी मेले की घोषणा आरंभ या स्थगित की कोई सूचना जिला अधिकारी द्वारा नहीं आयी है । ।
गुजी महोत्सव में पारम्परिक वाद्ययंत्र के साथ देखने लायक झांकी ,साथ में दरचयू(झन्डा ) लेकर कार्यक्रम किया गया ।
