पिथौरागढ़ : परम्पराओ के साथ गुजीं में महोत्सव का स्तर पर शुभारंभ – आपदा के बाद लहरा रहे थे संकट के बादल

Share Now


नदीम परवेज़ धारचूला

धारचूला के उच्च हिमालई क्षेत्र गुजी दस हजार फिट की ऊंचाई पर जिला अधिकारी द्वारा शिव महोत्सव आयोजित किया गया था बीते 20 / 21 अक्टूबर को रखा गया था ।पर भारी बारिश के साथ आपदाओं से उक्त मेला रुक गया था।
प्रशासन द्वारा नयी तारिख ओर मेले की समापन की घोषणा भी नही हुइ थी । परन्तु आज एक चोंकाने वाला समाचार आया कि गुजी में स्थानीय लामा लोगों की सहमति से झांकी के साथ गांव से मनीला मंच तक बाजे गाजे के साथ पारम्परिक नृत्य करते हुए गुजी के नागरिकों ने महोत्सव का शुभारंभ उपजिलाधिकारी नंदन कुमार से उदाघाटन कर शुभारंभ कर दिया सूत्रीय खबर से पता चला की समय 11 :30 बजे शुभारंभ ओर , 1:10 मिनट में पुजा अर्चना की गयी अधिकारीक रूप से अभी मेले की घोषणा आरंभ या स्थगित की कोई सूचना जिला अधिकारी द्वारा नहीं आयी है । ।
गुजी महोत्सव में पारम्परिक वाद्ययंत्र के साथ देखने लायक झांकी ,साथ में दरचयू(झन्डा ) लेकर कार्यक्रम किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!