देवप्रयाग के हिंडोलखाल मे परंपरागत जल स्रोतों का संरक्षण थीम पर सेमिनार

Share Now

देहरादून (सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तराखंड शासन) एवम् लक्ष्य सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक २३अक्तूबर २०२१ को आयोजित जल कार्यशाला के अंतर्गत परंपरागत जल स्रोतों का संरक्षण थीम पर आयोजित कार्यक्रम में “जल संरक्षण, जल स्रोत संवर्धन व प्रबंधन एवम् जल गुणवत्ता” विषय पर हिंडोलाखाल (ब्लॉक देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढ़वाल) ब्लॉक सभागार में उपस्थित विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, मातृ शक्ति एवम् इंटरकालेज के विद्यार्थियों आदि को तकनीकी जानकारी एवम् प्रयोगात्मक प्रशिक्षण डॉक्टर भवतोष शर्मा वैज्ञानिक यूसर्क द्वारा प्रदान किया।

अंकित तिवारी

यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर ओम प्रकाश नौटियाल द्वारा विभिन्न वैज्ञानिक गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक बताया गया। श्री कमल असवाल द्वारा पूरे कार्यक्रम का संयोजन एवम् समन्वयन किया गया। श्री सुनील सिंह राणा ने सक्रिय प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री विनोद कंडारी जी, देवप्रयाग विधान सभा ने सभी से जल संरक्षण हेतु मिलकर कार्य करने एवं स्थानीय जल स्रोतों को बचाने का आवाहन किया। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लाए गए हैंडपंप एवम् धारे के जल की गुणवत्ता का परीक्षण करना भी बताया गया। कार्यक्रम में 180 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया I

इस दौरान जल की गुणवत्ता के विभिन्न भौतिक, रासायनिक एवम् जैविक पैरामीटर्स पी एच, टर्बिडिटी, रंग, गंध, स्वाद, टीडीएस, कोलीफॉर्म बैक्टीरिया, टोटल कोलीफॉर्म, घुलित ऑक्सीजन (dissolved Oxygen), कंडक्टिविटी आदि पर विस्तार पूर्वक जांचने की विधियां बताई गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!