विधान सभा चुनाव 2022 से पहले इस वर्ष पहली बार चुनाव मे भाग लेने वाले नए वोटर के नाम जोड़ने के साथ उम्र दराज मतदाताओ को मतदान के लिए सुविधाजनक माहोल देने के लिए डीएम उत्तरकाशी ने सभी राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों से विचारविमर्श किया
फोटो युक्त विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का 1 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों में नाम जोड़ने व 18 से 19 वर्ष के युवा पुरूष मतदाताओं एवं महिला मतदाताओं के नाम सम्मलित करने तथा निर्वाचन के दौरान 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को सुविधायें प्रदान करने को लेकर राजनीतिक दलों के साथ विस्तार से चर्चा की। तथा समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी मतदेय स्थलों में आधारभुत सुविधायें यथा बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी अरूणेष पैन्यूली, सचिव भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी- महावीर प्रसाद भट्ट, जिला महामंत्री भाजपा- हरीश डंगवाल, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे
