देहरादून। चोरी की बाइक के साथ पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो चाकू भी बरामद हुए हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया। आरोपियों के खिलाफ पहले भी चोरी और अन्य अपराध के मुकदमें दर्ज हैं।
रायपुर थानाध्यक्ष अमरजीत रावत ने बताया कि अलक राम निवासी कंडोली रायपुर ने बताया कि उनकी बाइक 27 अक्तूबर को चोरी हो गई थी। पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पास में ही एक मैदान दो आरोपियों को पकड़ा गया। उनकी निशानदेही पर अलकराम की बाइक समेत चोरी की दो बाइकें बरामद की गईं। आरोपियों की पहचान विकास पाल निवासी माजरी, फतेहपुर, डोईवाला और शूरवीर खत्री उर्फ बाबा निवासी डोईवाला के रूप में हुई। इनमें शूरवीर के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं। जबकि, विकासपाल तीन मुकदमों में नामजद है। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।