(पवन दीक्षित)
बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में सभी राजस्व अधिकारियों व अन्य जरूरी अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था सहित अन्य जरूरी मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित कराए। डीएम ने कहा कि सभी धान क्रय केंद्रों पर अधिक से अधिक किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने निर्देश दिए कि टोकन व्यवस्था की समाप्ति, 100 कुंटल से कम धान बेचने पर सत्यापन में छूट, बटाईदार किसानों को क्रय में छूट जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं का व्यापक प्रचार-प्रसार मुनादी के जरिए कराया जाए। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का तत्परता से निस्तारण कराए।
डीएम ने कानून एवं शांति व्यवस्था, आईजीआरएस एवं जनसुनवाई, गोवंश संरक्षण एवं गौशालाओं की देखभाल की स्थिति, न्यायालयों में सुनवाई की स्थिति, चीनी मिलों का प्रबंधन, बाढ़ कटान राहत वितरण व सर्वे फीडिंग धान खरीद की समीक्षा, वन अधिकार के निरस्त वादों का रिव्यु एवं दाखिल खारिज सहित पराली प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।