यातायात व कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस का संयुक्त चैकिंग अभियान
अवैध खनन में एक व शराब के नशे में वाहन चलाते दो वाहन सीज:
सडक़ दुर्घटनाओ व अवैध कार्योंं पर प्रभावी रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के क्रम में कल 06.11.2021 को कोतवाली उत्तरकाशी व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर अवैध खनन और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए तेखला बाईपास पुल के पास नदी में अवैध खनन करते एक वाहन(UK 10CA 0588, डम्फर) तथा शराब पीकर वाहन चलाते हुए दो वाहनों क्रमशः UK 10TA 0816(मैक्स कैब) व UK 10TA 0073(मैक्स कैब) को सीज किया गया। शराब पीकर वाहन चलाते चालकों के खिलाफ 185 MV एक्ट के तहत मेडिकल/चालनी कार्रवाई की गयी।
वाहन चैकिंग टीम
- एसएचओ कोतवाली, श्री राजीव रौथाण
- निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ
3.कानि0 राजेश उनियाल
खनन चैकिंग टीम
1.उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पंवार
2.कानि0 बृजमणी भट्ट
3.कानि0 विजयपाल सिहं सजवाण।