उत्तरकाशी : मकान मालिको से वसूला 80 हजार जुर्माना – बिना पुलिस सत्यापन के किराए पर दिया था घर

Share Now

उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाया जाए सत्यापन अभियान

किरायेदार सत्यापन न कराने वाले 8 मकान मालिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई|

देश और प्रदेश मे अराजक तत्वो पर नियंत्रण के लिए अजनवी लोगो को बिना पुलिस सत्यापन के किराए पर कमरा देने का खामियाजा मकान मालिको को भुगतना पड़ा है | उत्तरकाहसी पुलिस ने अस्थायी व्यापार करने वाले बाहरी जनपदो से नगर मे निवास करने वाले प्रवासियों का सत्यापन कराया जिसमे मकान मालिको पर 80 हजार का जुर्माना वसूल किया गया

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी महोदय के पर्यवेक्षण में आज 7.11. 2021 को कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा एसएचओ श्री राजीव रौथाण के नेतृत्व में जोशियाड़ा उत्तरकाशी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर फड-फेरी, किराएदार व बाहरी मजदूरों के सत्यापन किए गए इस दौरान पुलिस द्वारा किरायेदार सत्यापन न कराने वाले 8 मकान मालिकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर ₹80000 जुर्माना वसूला गया। पुलिस द्वारा लोगों को उत्तराखंड पुलिस के देवभूमि मोबाइल ऐप के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन सत्यापन के संबंध में भी जागरूक किया गया।

मकान मालिकों के नाम
01- सुरजन लाल पुत्र बचन लाल निवासी कंसेन उत्तरकाशी
02- हिमांशु थपलियाल पुत्र शांति प्रसाद थपलियाल निवासी जोशियाडा उत्तरकाशी
03- हर्षमणि भट्ट पुत्र दशरथ प्रसाद भट्ट निवासी जोशियाडा उत्तरकाशी
04- लाखीराम पुत्र मुकंदी निवासी जोशियाडा उत्तरकाशी
05- भरत लाल पुत्र बरफू निवासी जोशियाडा उत्तरकाशी
06- नरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी भागीरथी पैलेस जोशियाड़ा उत्तरकाशी
07-भरत सिंह पुत्र कमल सिंह निवासी भागीरथी पैलेस जोशियाड़ा उत्तरकाशी
08- खुशाल सिंह पंवार पुत्र राम सिंह पंवार निवासी वार्ड नंबर 7 जोशियाडा उत्तरकाशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!