– भगवान सिंह कोटद्वार
टेलीविजन अभिनेत्री निकिता शर्मा ने शिव-पार्वती की विवाह स्थली त्रियुगीनारायण मंदिर में विवाह बंधन में बंध गईं हैं। इगास के पावन पर्व पर उन्होंने मंदिर की अखंड विवाह वेदी में रोहनदीप सिंह बिष्ट के साथ साथ फेरे लिए। निकिता शर्मा स्वरागिनी, दो दिल एक जान, शक्ति और फिर लौट आई नागिन सीरियल में काम कर चुकीं हैं। इस मौके उनके परिवार और अन्य करीबी लोग मौजूद थे। दिल्ली की रहने वाली निकिता 11 नवंबर को अपने परिवार के साथ त्रियुगीनारायण मंदिर पहुंचीं थीं। यहां पर इगास के पर्व पर विवाह किया उन सभी परंपराओं का निर्वहन करते हुए उन्होंने कोटद्वार के रोहनदीप सिंह बिष्ट के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई।
वही टीवी एक्टर ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि में महादेव की सबसे बड़ी फैन हूँ, इस लिए मेने भी वही विवाह किया जहा माता पार्वती महादेव जी ने शादी की थी इसलिए मेरा भी बचपन से सपना था कि उसकी जगह पर विवाह हो और आज मेरा वो सपना भी पूरा हो गया है। उनके आशीर्वाद से उसी मन्दिर में शादी की ओर जीवन की नई शुरुआत कर रही हूं। साथ ही बताया कि आगे मेरे पति बच्चन सर के साथ हंड्रेड हेवेन डेज शो आ रहा है जो उत्तराखण्ड में शूट होगा में उसी में काम करुँगी।
