राम ने भगवान को भेजा बुलावा, आईएएस को आशीष।

Share Now

राजधानी दिल्ली उस अभूतपूर्व छण की गवाह बनी जब राम ने देवभूमि के भगवान को याद किया साथ ही डीएम उत्तरकाशी को भी आशीष दिया।

नमामि गंगे श्रेष्ठ अवार्ड के लिए उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम से लगे बगोरी गाँव मे स्वछ गंगा की दिशा में सार्थक प्रयास के लिए ग्राम प्रधान भगवान सिंह और उत्तरकाशी के डीएम आईएएस आशीष चौहान को राष्ट्रपति राम नाथ कोविद के हाथों सम्मान दिया गया।

हरीश असवाल ब्यूरो चीफ नई दिल्ली।

केंन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा उत्तरकाशी जिले के जनजाती जाड़ भोटिया समुदाय के गाँव बगोरी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्र में श्रेष्ठ नमामि गंगे ग्राम अवार्ड से सम्मानित किया है।

नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा यह पुरस्कार दिया गया।बगोरी गांव के निवर्तमान प्रधान भगवान सिंह राणा और डीएम आशीष चौहान ने राष्ट्रपति के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया।नमामि गंगे और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा मिले इस सम्मान से उत्तराखण्ड के साथ ही जनपद उत्तरकाशी का नाम भी रौशन हुआ है।जनपद को यह सम्मान मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।

बगोरी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित किए जाने पर भगवान सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत की जनता के साथ गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि विधायक गोपाल सिंह रावत के प्रयास से इस राष्ट्रीय कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में जनपद हेतु किये गए प्रयासों से आज जनपद इस सफलता के शिखर को प्राप्त हुआ है साथ ही जिले के ऊर्जावान जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी तथा पी.डी. साहब का विशेष मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद् दिया

error: Content is protected !!