थाना बड़कोट पर व्यापर मंडल की गोष्ठी आयोजित
पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री पी0के0राय के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे जनजागरूकता अभियानों के क्रम में आज दिनांक 30.12.2021 को नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक बड़कोट श्री गजेन्द्र बहुगुणा की अध्यक्षता में थाना बड़कोट पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई गोष्ठी में सभी पदाधिकारियों को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये होटल/ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसने के प्रचलन पर पूर्ण प्रतिबंध किये जाने हेतु निर्देश दिये गये, वर्तमान समय में कोरोना महामारी के नये वैरियेंट ओमिक्रोम के दृष्टिगत सभी को कविड अनुरूप व्यवहारों(मास्क,सैनिटाईजर,सामाजिक दूरी आदि) के साथ-साथ शासन द्वारा जारी कोविड गाईडलाईन के पालन कतरने हेतु बताया गया, इसके अतिरिक्त सभी को यातायात नियमों,साईबर/महिला अपराधों के सम्बन्ध में जानकारीयाँ दी गई व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों को साईबर अपराध 155260, ट्रैफिक आई एप्प तथा गौरा शक्ति एप्प के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा एप्स को मोबाईल में डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया गया ।
