उत्तरकाशी : प्रेम को शादी मे बदलने मे नाकाम होते देख युवती ने की आत्महत्या – आईपीसी 306 मे मामला दर्ज

Share Now

आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में पुरोला पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार का लिया है ।

मिली जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय युवती के साथ आरोपी का प्रेम प्रसंग चल रहा था । आरोपी पंजाब मे होटल मे नौकरी करता था और 16 नवंबर को छुट्टी पर घर आया था इस दौरान 20 नवंबर को वह अपनी महिला मित्र से मिलने गया , आरोप है कि युवक ने लंबे समय से चल  रहे अपने प्रेम प्रसंग को शादी मे बदलने के प्रस्ताव से इंकार कर दिया,  जिसके बाद युवती ने अत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हुई ।

पिछली  23नवंबर  को ग्राम विणाई तहसील पुरोला निवासी  सरिया लाल पुत्र रतिराम ने नवनीत उर्फ टम्पू पुत्र सुरेश लाल निवासी ग्राम पाणीगांव तहसील पुरोला जनपद उत्तरकाशी पर अपनी  पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए राजस्व चौकी हुडोली तहसील पुरोला पर एक लिखित तहरीर दी थी। उक्त तहरीर के आधार पर राजस्व चौकी हुडोली तहसील पुरोला में  धारा 302 आईपीसी मे नवनीत उर्फ टम्पू को आरोपी बनाया गया था । प्रकरण गम्भीर प्रवृति का होने के कारण राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को स्थानतरित होकर विवेचना हेतु थाना पुरोला को जांच प्राप्त हुयी, विवेचना थानाध्यक्ष पुरोला श्री अशोक कुमार द्वारा की जा रही है, विवेचना के दौरान अभियोग में गवाह के बयान के आधार पर व विवेचनात्मक कार्यवाही से अभियोग में धारा 302 भादवि  को हटाते हुये अभियोग को धारा 306 आईपीसी   में परिवर्तित किया  गया । अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त नवनीत उर्फ टम्पू को कल 09.01.2022 को थानाध्यक्ष पुरोला श्री अशोक कुमार व उनकी टीम द्वारा ग्राम पाणीगांव के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है । अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

गिरफ्तार करने वाली  टीम मे   श्री अशोक कुमार थानाध्यक्ष पुरोला, कानि0 मुकेश तोमर और  कानि 0  कुंवर सिंह सामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!