उत्तराखंड कॉंग्रेस ने पूर्व पीसीसी चीफ़ किशोर उपाध्याय को सभी जिम्मेदारियो से मुक्त करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की है । प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पत्र जारी करते हुए उन्हे सभी संगठन के पदो से मुक्त कर दिया है | किशोर पर बीजेपी को सहयोग करने का आरोप लगाया गया है ।
दरअसल बीटी कुछ दिन पहले किशोर की भेंट बीजेपी नेताओ से हुई थी तब उनके बीजेपी जॉइन करने की अटकलो को बल मिला था तब किशोर ने बस इतना ही कहा था की वे वन अधिकार आंदोलन को लेकर बीजेपी नेताओ से मिले थे | फिलहाल पूर्व पीसीसी चीफ़ जो दो बार विधायक रह चुके है और मंत्री भी को हटाये जाने के बाद टिहरी की राजनीति गरमा गई है । टिहरी के बीजेपी को निर्दलीय विधायक दिनेश धनाई से टक्कर लेने के लिए सिटिंग विधायक हल्के महसूस हो रहे है लिहाजा किशोर को बीजेपी से विधान सभा मे दिनेश धनाई को टक्कर देने का गणित काफी समय से चल रहा था पर आजम तक पहुचने से पहले ही काँग्रेस ने पल्ला झटक लिया