बीजेपी से दोस्ती टिहरी के किशोर को पड़ी महंगी – कॉंग्रेस ने सभी पदो से हटाया

Share Now

त्तराखंड कॉंग्रेस ने पूर्व पीसीसी चीफ़ किशोर उपाध्याय को सभी जिम्मेदारियो से मुक्त करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की है । प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पत्र जारी करते हुए उन्हे सभी संगठन के पदो से मुक्त कर दिया है | किशोर पर बीजेपी को सहयोग करने का आरोप लगाया गया है ।

दरअसल बीटी कुछ दिन पहले किशोर की भेंट बीजेपी नेताओ से हुई थी तब उनके बीजेपी जॉइन करने की अटकलो को बल मिला था तब किशोर ने बस इतना ही कहा था की वे वन अधिकार आंदोलन को लेकर बीजेपी नेताओ से मिले थे | फिलहाल पूर्व पीसीसी चीफ़ जो दो बार विधायक रह चुके है और मंत्री भी को हटाये जाने के बाद टिहरी की राजनीति गरमा गई है । टिहरी के बीजेपी को निर्दलीय विधायक दिनेश धनाई से टक्कर लेने के लिए सिटिंग विधायक हल्के महसूस हो रहे है लिहाजा किशोर को बीजेपी से विधान सभा मे दिनेश धनाई को टक्कर देने का गणित काफी समय से चल रहा था पर आजम तक पहुचने से पहले ही काँग्रेस ने पल्ला झटक लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!