देहरादून। महिला समेत दो नशा तस्करों पर पटेलनगर थाना पुलिस ने गुंडा ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई। दोनों को जिलाबदर करने के लिए पुलिस ने जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है।
इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि तनवीर पुत्र लियाकत अली (37) निवासी मेहूंवाला और रूबी साहनी पत्नी दानिश निवासी ग्रीन व्यू, फेज दो, चांचक बंजारावाला कई बार नशा तस्करी में पकड़े जा चुके हैं। दोनों हाल में जमानत पर हैं। पुलिस को फिर उनके नशा तस्करी करने की संभावना लगी। ऐसे में दोनों के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं चुनाव की गंभीरता को देखते को हुए पुलिस ने दोनों को जिले से बाहर भेजने की तैयारी की है। जिला बदर करने की अनुमति के लिए जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार को रिपोर्ट पुलिस ने भेजी है।