ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने वन मंत्री हरक सिंह रावत से एक मुलाकात के दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संजय झील के सौंदर्यकरण कार्य के लिए 80 लाख रुपए की स्वीकृति दिए जाने पर आभार व्यक्त किया।
वही श्री अग्रवाल ने कैंपा योजना के अंतर्गत 1 करोड़ रुपए ग्रामीण क्षेत्रों में जंगलात की सड़कों के निर्माण के लिए, गुलदार प्रभावित क्षेत्र के निवासियों की जान माल की सुरक्षा के प्रबंध हेतु 14.44 लाख रुपए, हाथी व अन्य वन्यजीवों से सुरक्षा के प्रबंध के लिए 24 लाख की धनराशि स्वीकृत किए जाने को लेकर भी वन मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस दौरान वन मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच विभिन्न विषयों पर वार्ता भी हुई।