पोलिंग पार्टियों को दिया गया द्वितीय चरण का प्रशिक्षण

Share Now

देहरादून। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादन हेतु पोलिंग पार्टियों के द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के दूसरे दिवस में आज सर्वे ऑडिटोरियम एवं वी सी वीर गबर सिंह सामुदायिक भवन परिसर में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर  भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक आलोक कुमार पाण्डेय एवं रेनू दुग्गल ने प्रशिक्षण  प्राप्त कर रहे कार्मिकों को सम्बोधित किया। प्रशिक्षण स्थल पर बनाए गए टीकाकरण केन्द्र में कार्मिकों द्वारा कोविड बूस्टर डोज भी लगाए गए हैं। प्रशिक्षण के दौरान कोविड गाइडलाइन का अक्षरस अनुपालन करने तथा निर्वाचन मतदान के दौरान उपलब्ध कराये जा रहे संक्रमण से बचाव हेतु पीपीई किट का उपयोग करने व कोविड व्यवहार का पालन करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त प्रेक्षक आलोक कुमार पाण्डेय ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में एक छोटी सी चूक सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है। निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की गलती/लापरवाही क्षम्य नहीं होती है। इसलिए सभी कार्मिक ध्यानपूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा शंका होने पर उसका समाधान कर लें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण में बतायी जा रही तकनीकी एवं व्यवहारिक जानकारी तथा भारत  निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों को भली-भांति समझ लें। इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक रेनू दुग्गल ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए आयोग के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। उन्होंने कार्मिकों को निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदेय स्थलों पर निर्वहन किए जाने वाले दायित्वों  के संबंध में जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा ने कार्मिकों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचन को सुगमता से सम्पादन करने के गुर सिखाते हुए विभिन्न गतिविधियों की बारिकी से जानकारी दी। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को सामग्री प्राप्त करने से लेकर मतदान सम्पन्न कराने तथा ईवीएम को जमा करने की सभी गतिविधियों को समझाया तथा सौपें गए दायित्वों का सक्रियता से निर्वहन करते हुए मतदान कार्य सम्पादित करने को कहा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर टेªनर/जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम खान, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह एव ंसेवायोजन अधिकारी प्रवीन गोस्वामी द्वारा कार्मिकों को मतदान की सम्पूर्ण गतिविधियों एवं ईवीएम, वीवीपैट की तकनीकी की जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!