उत्तरकाशी – बुधवार जनपद की यमनोतरी राजमार्ग पर सिलाई बैंड के पास सड़क हादसे मे बाइक सवार 200 मीटर गहरी खाई मे गिर गया । सूचना पर एसडीआरएफ़ की टीम ने खाई मे उतर कर प्राथमिक उपचार के बाद अपने वाहन से घायल को बड़ कोट अस्पताल मे भर्ती कराया गया ।
पुलिस चौकी स्यानाचट्टी को सूचना मिली कि सिलाई बैंड के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, बताया गया कि बाइक मे 3 लोग सवार थे, जिसमें से दो व्यक्ति सड़क पर ही छूट गए थे, जबकि एक व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया था । इस सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट- गंगनानी से हेड कांस्टेबल संजय नेगी रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल को रवाना हुए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति आयूस रमोला पुत्र श्री राम चंद्र निवासी नन्द गाँव खाई में गिर गया है। इस पर रेस्क्यू टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान तक लाया गया । टीम के द्वारा मानवता का परिचय देते हुए घायल व्यक्ति को अपने राजकीय वाहन से प्राथमिक चिकित्सालय बड़कोट में भर्ती करा कर घायल व्यक्ति की जान बचाई गई