उत्तरकाशी -जनपद के विधानसभा क्षेत्र यमुनोत्री की रिर्टनिंग ऑफिसर मीनाक्षी पटवाल द्वारा राजनैतिक दल भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह रावत व बहुजन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जगवीर सिंह को व्यय रजिस्टर मिलान सम्बन्धी मामलों में नोटिस जारी किया गया है!
भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह रावत के व्यय लेखा पंजिका निरीक्षण के दौरान वस्तु सामग्री जैसे— कार्यालय किराया दर, फूलमाला दर आदि में भिन्नता पायी गयी। जिस पर आरओ ने केदार सिंह रावत को नोटिस जारी किया है तथा रविवार तक स्थिति स्पष्ट करते हुए जबाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
बहुजन समाजवादी पार्टी प्रत्याशी जगवीर सिंह व्यय लेखा पंजिका के मिलान हेतु निर्धारित बैठक में उपस्थित नहीं हुए और न ही अपने अभिकर्ता को बैठक में उपस्थित होने के लिए भेजा । जिस पर आरओ ने प्रत्याशी जगवीर सिंह को नोटिस जारी करते हुए व्यय लेखा पंजिका के साथ 24 घण्टे के भीतर उपस्थित होने के लिए कहा है।
बता दें कि जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के चलते प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन प्रचार में होने वाले व्यय का ब्योरा उनके पास उपलब्ध व्यय लेखा पंजिका में दर्ज किया जाना है। जिसका जनपद में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक द्वारा समय-समय पर
निरीक्षण किया जाता है। जनपद में ईसीआई द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक विश्वास एस मुण्डे ने गत 3 फरवरी को बैठक आयोजित कर प्रत्याशियों के व्यय लेखा पंजिका का निरीक्षण किया था!