सिक्खों के पवित्र स्थल- हेम कुंड साहिब के कपाट बंद

Share Now

संजय कुँवर गोविंद घाट, चमोली उत्तराखंड।


हिंदू सिक्ख आस्था तीर्थ श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब के कपाट आज बंद हो रहे है। लक्ष्मण मंदिर सहित हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद होने की सभी तैयारियां हुई पूरी हो चुकी है। 15000 फिट की ऊँचाई पर स्थित देश का एकमात्र पौराणिक दंडी पुष्कर्णी तीर्थ श्री लोकपाल लक्ष्मण मंदिर और हेमकुंड साहिब, आज बृहस्पतिवार 10 अक्टूबर को इस वर्ष की आखरी अरदास के बाद शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।

इस अवसर पर हेमकुंड साहिब में हजारों श्रद्धालु इस अवसर पर करेंगे पवित्र अमृत कुंड दंडी पुष्कर्णी सरोवर में दिव्य स्नान करेंगे।सप्तश्रृंगी ऊंची पर्वत चोटियों के मध्य स्थित है यह दंडी पुष्कर्णी हिम सरोवर,

error: Content is protected !!