एक हाथ मे अस्त्र हो और दूसरे में शस्त्र -सीएम त्रिवेन्द्र रावत।

Share Now

विजयदशमी पर पारंपरिक पूजा के साथ अपने अस्त्र शास्त्रों की पूजा का महत्व बताते हुए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राफेल विमान को सेना में शामिल किए जाने को लेकर देश और प्रदेश वासियों को बधाई दी।

गिरीश गैरोला देहरादून।

मंगवार को देशभर में विजय दशमी का त्योहार मनाया गया तो दूसरी तरफ भारत और वायुसेना के लिए भी 8 अक्टूबर का दिन ऐतिहासिक रहा. मंगवार को फ्रांस ने भारत को RB 001 राफेल विमान सौंप दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत के पहले राफेल विमान की शस्त्र पूजा ओम लिखकर की. इसके बाद उन्होंने राफेल विमान में करीब 25 मिनट की उड़ान पूरी की. उन्होंने कहा कि फरवरी 2021 तक हम 18 राफेल विमानों की डिलिवरी प्राप्त करेंगे और अप्रैल-मई 2022 तक हमें सभी 36 विमान मिल जाएंगे. वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस ऐतिहासिक पल पर खुशी जताते हुए कहा की एक हाथ में अस्त्र और एक हाथ में शस्त्र होना चाहिए. और आज भारत को जो राफेल विमान मिला है उससे दे्श की शक्ति बढ़ी है.

बाइट- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री

error: Content is protected !!