
अपने अनुशाषित संगठन के बल बूते पर विपक्षी दलों से लोहा मनवाने वाली बीजेपी के मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष के पदों पर चुनाव की प्रक्रिया सुरु हो गयी है। प्रदेश महामंत्री खजान दास ने बताया कि 14 अक्टूबर को प्रदेश कार्यलय में होने वाली बैठक में इसकी विधवत सुरुवात हो जाएगी।
गिरीश गैरोला देहरादून।

14 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर 11 बजे से बैठक प्रारम्भ होगी इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी , सांसद, विधायक, ज़िला प्रभारी व पंचायत चुनाव को लेकर गठित ज़िला समितियों के सदस्य भाग लेंगे
प्रदेश महामंत्री खजान दास ने बताया कि इस बैठक में हमारे संगठनात्मक चुनाव पर चर्चा की जाएगी प्रदेश में चल रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी व पंचायत चुनाव को लेकर भी समीक्षा की जाएगी और इस बैठक में हमारे मंडल अध्यक्ष हमें मिल जाएंगे और उसके बाद जिला अध्यक्ष भी हमें मिल जाएंगे और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएंगे इसलिए यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण है इसमें हमने सारे विधायक और सारे पदाधिकारी भी इस बैठक में सम्मिलित होने को कहा गया है
