दस्तावेजों की कमी के कारण दुबई में फंसा है यशपाल,जल्द आयेगा वापस..
टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के एक नवयुवक यशपाल के दुबई से गायब होने की खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है,नवयुवक की 03 मई को शादी होनी है।सोशल मीडिया से जँहा सूचनायें तेजी से फैलती हैं तो वहीं अफवायें भी उतनी ही तेजी से वायरल होती है। इस मामले में भी देवप्रयाग विधानसभा के कोटी गाँव के एक नवयुवक यशपाल जो दुबई में नौकरी करता है और जिसकी शादी 3 मई को होनी थी,के बारे में खबर फैली कि वह दुबई से लापता हो गया है,यह ख़बर सोशल मिडिया पर तेजी से फैलने लगी।
दरअसल घर आते वक्त यशपाल के दस्तावेजों में कमी के चलते वह घर नहीं पहुॅच सका और न ही वह इस सूचना को घर तक पहुॅचा सका। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ग्रामीणों व यशपाल के जानने वालों ने उसके दुबई एयरपोर्ट से लापता होने की सूचना सोशल मीडिया पर डाल दी। और देखते ही देखते यशपाल की फोटो के साथ खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। पूरे मामले पर यशपाल के पिता का कहना है कि उनकी सुबह ही बेटे के साथ बात हुई है। यशपाल ने उन्हें कागजी कार्यवाही होने के बाद घर आने की बात कही है। वहीं यशपाल के परिजनों ने स्थानीय विधायक के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि बेटे की सकुशल वापसी के लिए उन्होनें विधायक से संपर्क किया ,लेकिन विधायक ने उन्हें लिखित में पत्र देने की बात कहते हुये टाल दिया। वही ब्लॉक प्रमुख हिंडोलाखाल ने सरकार से परिजनों की मदद की माँग की है।