उत्तरकाशी पुलिस ने दी भावभीनी विदाई
श्री पी0के0 राय,पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के पद पर स्थानान्तरण होने पर शनिवार को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पुलिस लाईन उत्तरकाशी में विदाई समारोह आयोजित कर उनको भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उन्हें उपहार व पुष्प गुच्छ भेंट कर नवनियुक्ति की शुभकामनाएं दी गई।
विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षकद्वारा भावुक होकर सभी अधि0/कर्म0गणों का टीम भाव से निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु आभार प्रकट किया गया, साथ ही भविष्य में इसी तरीके की ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु बताया गया। विदाई समारोह के बाद एस0पी0 नवनियुक्ति स्थल के लिए प्रस्थान कर गए ।
उक्त अवसर पर श्री अनुज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, श्री प्रशान्त कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स), श्री जनक सिंह पंवार, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे