देवभूमि उत्तराखंड की चार धाम यात्रा मे कुछ शुकून देने वाली तस्वीरे सामने आ रही है, यात्रा के दौरान ड्यूटि से आगे बढ़कर पुलिस के जवान सेवा भाव से लवरेज नजर आ रहे है । ताजा मामला यमनोतरी धाम का है जहां 6 किमी का पैदल ट्रैक करने के बाद माँ यमुना के दर्शन होते हैं । पालकी से ये दूरी तय करने के बाद भी दर्शन के लिए कुछ दूरी बाक रह जाती है । श्रद्धालु महिला की मजबूरी समजहते हुए पुलिस के जवान ने आगे बढ़कर सेवा भाव दिखते हुए महिला को अपनी गोद मे उठाकर मंदिर मे दर्शन करवा कर सकुशल वापस भेजा ।
मानवता से गदगद यह तस्वीर यमुनोत्री धाम की है, जहां कल पैदल मार्ग पर पालकी से नीचे उतरने के बाद एक विकलांग महिला श्रद्धालु को पुलिस जवान HCP गोविन्द राम द्वारा गोद मे उठाकर मंदिर के दर्शन करवाने के बाद सकुशल वापस भेजा गया।