उत्तरकाशी – मुख्य चिकित्साधिकारी केएस चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग ने तबाकू व धूम्रपान छोड़ने के इच्छुक लोगों की मदद को ठोस रणनीति बनायी है! ऐसे लोगों की विभाग न केवल काउंसलिंग कर रहा है बल्कि निःशुल्क दवा भी दे रहा है।
जिला अस्पताल उत्तरकाशी में तंबाकू व्यसन मुक्ति केन्द्र में मीनाक्षी बुटोला (काउंसलर) इस ओ०पी०डी० को संचालित कर रही हैं। इसमें मानसिक रूप से परेशानियां झेल रहे लोगों की काउंसलिंग की जा रही है! इसके साथ ही गुटका व धूम्रपान की आदत से परेशान लोग जो इसे छोड़ना चाहते हैं उनकी काउंसलिंग कर दवा दी जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि 15 दिन में दवा व काउंसलिंग से नशे से निजात पा सकते हैं। हालांकि लंबे समय से धूम्रपान व तंबाकू का सेवन कर रहे लोगों को थोड़ा समय लग सकता है। मीनाक्षी बुटोला का कहना है कि सप्ताह के प्रत्येक दिन सोमवार से शनिवार तक प्रातः 08 बजे से 02 बजे तक जिला चिकित्सालय के कमरा नं0- 101 पर सभी मरीजों की काउंसलिंग की जा रही है।