रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में एक छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिली है। छात्रा एनसीसी कैंप में गई हुई थी। छात्रा के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। छात्रा के संक्रमित मिलने के बाद कॉलेज के 100 के करीब छात्रों और शिक्षकों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है।
कोरोना के नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि रामनगर में कई छात्राओं ने बीते गुरुवार को कोरोना की जांच कराई थी। छात्राओं को रानीबाग एनसीसी कैंप में जाना था। छात्रा समेत उसके स्कूली साथी कैंप में चले गए थे। जांच रिपोर्ट में छात्रा कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
उसे वापस बुलाकर आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं, कैंप के दौरान छात्रा के संपर्क में आने वाली अन्य छात्राओं का भी टेस्ट कराया गया है। रामनगर में इससे पहले 20 अप्रैल को एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था। उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के छह नए मरीज मिले और दो मरीज इलाज के बाद ठीक हुए। इसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 80 रह गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 1074 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 844 मरीजों की रिपोर्ट आई। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.71 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत से अधिक चल रही है।