थाना सहसपुर पर रामकिशन निवासी सभावाला देहरादून में सूचना दी कि एक व्यक्ति आसन नदी में बह रहा है जिस सूचना पर तत्काल थाना सहसपुर पुलिस रेस्क्यू हेतु मौके पर पहुंची जहां पर स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस ने बहते हुए व्यक्ति को नदी से बाहर निकाला गया । किनारे पर बाहर निकाल कर देखा तो व्यक्ति चित अवस्था में है जिसकी मृत्यु हो गई है । मृतक व्यक्ति की शिनाख्त हेतु स्थानीय नागरिकों से जानकारी की गई तो किसी के द्वारा कोई लाभप्रद जानकारी नहीं दी गई है बॉडी का निरीक्षण किया गया तो मृतक के दाहिने हाथ पर राजेश शर्मा नाम गुदा है तथा टैटू बना है मृतक के शव का पंचायत नामा कर बॉडी को शिनाख्त हेतु विकासनगर मोर्चरी में रखा गया है , यदि किसी थाना चौकी के पास उक्त संबंध में कोई जानकारी हो तो थाना सहसपुर से संपर्क करने का कष्ट करें होलिया मृतक उम्र करीब 40 वर्ष रंग गेहुआ काले बाल छोटे दाढ़ी सफेद आंख कान नाक औसत
